Tuesday, November 12, 2024

भगवान की मूर्ति से फूलों का गिरना शुभ या अशुभ, जानें किस बात का है संकेत

 


भगवान की मूर्ति से फूलों का गिरना शुभ या अशुभ, जानें किस बात का है संकेत



हिन्दू धर्म में लोग भगवान को माला या फूल चढ़ाते हैं और वह अचानक नीचे गिर जाते हैं. उस वक्त हमारे मन में कई तरह की शंकाएं आती हैं. कुछ लोग इसे शुभ संकेत बताते हैं तो कुछ इसे इस बात का संकेत मानते हैं कि कुछ बुरा होने वाला है.


Flower and Garland Importance: हिन्दू धर्म में सभी घरों में सुबह-सुबह भगवान की पूजा की जाती है. भगवान की पूजा में उपयोग की जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण सामग्रियों में से एक है फूल. कोई भी पूजा फूलों के बिना अधूरी मानी जाती है. जब भी लोग किसी मंदिर में जाते हैं या घर पर पूजा करते हैं तो भगवान को फूल या माला चढ़ाते हैं, लेकिन अगर वह फूल या माला गिर जाए तो लोगों को पता नहीं चलता कि क्या संकेत हैं.

जब लोग किसी मंदिर में जाते हैं, तो सम्मान और भक्ति के प्रतीक के रूप में देवी-देवताओं को फूल और मालाएं चढ़ाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग भगवान को माला या फूल चढ़ाते हैं और वह अचानक गिर जाते हैं. उस वक्त हमारे मन में कई तरह की शंकाएं आती हैं. कुछ लोग इसे शुभ संकेत बताते हैं तो कुछ इसे इस बात का संकेत मानते हैं कि कुछ बुरा होने वाला है लेकिन कोई भी यह जानने की कोशिश नहीं करता कि इसका असल मतलब क्या है.

अवसर या खतरे का संकेत

कुछ लोगों का मानना है कि किसी देवता को चढ़ाई गई फूल की माला या मंदिर में जाने के बाद फूल का गिरना आने वाली परेशानी का संकेत हो सकता है जो आपके जीवन में बदलाव और निर्णय की आवश्यकता पर जोर देता है. ताकि आप अपने फैसले पर दोबारा विचार कर सकें और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें.

समय और स्थान का प्रभाव

ऐसा माना जाता है अगर भगवान को चढ़ाने के बाद फूल की माला या फूल गिर जाता है तो यह हमारे स्थान या समय का परिणाम हो सकता है. उदाहरण के लिए, इसका मतलब यह हो सकता है कि आपने गलत समय पर पूजा की, या आपने गलत स्थान पर बैठकर फूल या मालाएं चढ़ाईं हैं. कुछ लोग मानते हैं कि भगवान को चढ़ाया गया फूल या माला का गिरना अशुभ संकेत होता है. यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपकी पूजा स्वीकार नहीं हुई है या आपकी मनोकामना पूरी नहीं होगी.

भगवान का संदेश

शास्त्रों के मुताबिक, किसी देवता पर चढ़ाए गए फूलों की माला या अचानक गिरता हुआ फूल इस बात का संकेत हो सकता है कि देवता मौजूद हैं और आपकी भक्ति देख रहे हैं. इस कारण यह दैवीय घटना शुभ भी मानी जाती है. ऐसे में आपको अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव करने चाहिए जो आध्यात्मिक विकास के लिए जरूरी हो सकते हैं.

हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर ) 
 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

 Contact Me 9931401848/7274887378 Everyone


Take care everyone 

No comments:

Post a Comment