Saturday, June 19, 2021


WELCOME TO EVERYONE:- Ganga Dussehra 2021: Know About The Puja Vidhi And Shubh COLLECTRIATE GHAT PATNA INDIA

Ganga Dussehra 2021 Totke: गंगा दशहरा के दिन कर लें मात्र एक टोटका, धन-संपत्ति से लबालब भर जाएगा आपका घर

Ganga Dussehra 2021 Totke: आज हम आपको गंगा दशहरा के टोटके के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपकर सभी पापों से मुक्ति और अपार धन प्राप्त कर सकते हैं.



Ganga Dussehra 2021 Totke: गंगा दशहरा  (Ganga Dussehra 2021) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है जो ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को मनाया जाता है. इसी दिन मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था. गंगा दशहरा (Ganga Dussehra Ke Upay)इस साल 20 जून 2021 को मनाया जाएगा. इस दिन गंगा स्नान करने से बहुत लाभ होता है. आज हम आपको गंगा दशहरा के टोटके (Ganga Dussehra Ke Totke) के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपकर सभी पापों से मुक्ति और अपार धन प्राप्त कर सकते हैं. Also Read - Ganga Dussehra 2021 Wishes In Hindi: गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खास मैसेजेस, इस तरह दें शुभकामनाएं



– यदि किसी को अपने काम से संतुष्टि प्राप्त नहीं होती है तो उनको इस दिन मिट्टी से बना एक मटका लेकर, उसमें गले तक पानी भरना चाहिए, साथ ही उसमें गंगाजल की कुछ बूंदे भी डालनी चाहिए. इसके बाद उस मटके पर ढक्कन लगाकर, उस पर श्रद्धानुसार कुछ दक्षिणा रखनी चाहिए और उसे किसी शिव मन्दिर में दान करना चाहिए. ऐसा करने से सारी उलझनें दूर हो जाती है. Also Read - Ganga Dussehra 2021 Mantra & Arti: गंगा दशहरा पर करें इन मंत्रों का जाप, कष्टों से मिलेगी मुक्ति, पूजा के बाद पढ़ें आरती


– लंबी आयु के साथ ही अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो इस दिन आपको गंगा दशहरा स्तोत्र में दी इन पंक्तियों का पांच बार पाठ करना चाहिए


.

संसार विष नाशिन्यै, जीवनायै नमोऽस्तु ते.

ताप त्रय संहन्त्र्यै, प्राणेश्यै ते नमो नमः॥ Also Read - Ganga Dussehra 2021 Snan: गंगा दशहरा के दिन स्नान और पूजा करने मात्र से ही इन 10 पापों से मिल जाती है मुक्ति


– अगर आप अपने जीवन को समृद्ध बनाना चाहते हैं और अपने दोस्तों के साथ संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं, तो गंगा दशहरा के दिन आपको गंगा मैय्या के निमित्त इन पंक्तियों का करना चाहिए.

बृहत्यै ते नमस्तेSस्तु लोकधात्र्यै नमोSस्तु ते.

नमस्ते विश्व मित्रायै नन्दिन्यै ते नमो नमः॥


– इस दिन दस ब्राह्मणों को सोलह -सोलह मुट्टी तिल का दान करना चाहिए. विभिन्न जीवों में परमात्मा का निवास मानते हैं,इस दिन मछली, मेढ़क और कछुआ आटे के बनाकर पूजा करनी चाहिए और दस दीपक जलाएं. इस दिन 10 दीपक जलाने का विधान है इन दीपकों को जल में प्रवाहित करें.

No comments:

Post a Comment

मां अन्नपूर्णा की कृपा के लिए करें ये काम, कभी खाली नहीं होंगे अन्न के भंडार

     हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय 🕉️ 🙏🕉️🙏🌍  प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर )   महंत जी :- श्री पप्पू बाबा ...