Sunday, August 11, 2024

Sawan ka Chautha Somwar 2024: सावन का चौथा सोमवार आज, इस विधि से करें महादेव का अभिषेक, चमक जाएगी किस्मत



Sawan ka Chautha Somwar 2024: सावन का चौथा सोमवार आज, इस विधि से करें महादेव का अभिषेक, चमक जाएगी किस्मत



श्रावण मास में शिव भक्त पूरी भक्ति और समर्पण के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इससे भक्तों की सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. आज सावन का चौथा सोमवारी व्रत है. अगर आप सावन के चौथे सोमवार पर महादेव का इस विधि से अभिषेक करते हैं तो ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं.


Shravan Fourth Somwar: 


श्रावण महीने में सावन सोमवार का व्रत सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. सावन का चौथा सोमवार आज है. सावन के तीन सोमवार सावन बीत चुके हैं. सोमवार, चौथे सावन, शुक्ल योग और स्वाति नक्षत्र का योग है. इस दिन भद्रा भी लग रही है, लेकिन वह पाताल में रहेगी. सावन सोमवार को भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा और जलाभिषेक किया जाता है. आप सावन के चौथे सोमवार पर अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए रुद्राभिषेक भी कर सकते हैं.

इस बार आज यानी 12 अगस्त 2024 को सावन का चौथा सोमवार है. यह महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय माना गया है. इस महीने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. साथ ही सावन सोमवार व्रत भी किया जाता है, जो विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करता है. इस व्रत के पुण्य-प्रताप से व्यक्ति की हर इच्छा पूरी होती है. अगर आप भी इस दिन भगवान शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो सावन सोमवार पर उन्हें कुछ विशेष चीजों से अभिषेक करें. धार्मिक मान्यता है कि इससे विवाह के योग बनेंगे और वांछित वर मिलेंगे.


श्रावण मास के माहत्म्य को देखते हुए ही धार्मिक दृष्टि से इसे सभी महीनों में सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. सावन के महीने में देवों के देव महादेव पृथ्वी लोक पर होते हैं. सावन में सोमवार और मंगलवार को व्रत रखने का विधान है. धार्मिक मत है कि सावन में शिवजी की पूजा और व्रत करने से साधक का जीवन खुशियों से भर जाता है और सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

सावन के चौथे सोमवार 2024 की शुभ मुहूर्त



सावन का चौथा सोमवार व्रत सावन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर रखा जाएगा. सप्तमी तिथि 12 अगस्त को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:23 मिनट से लेकर 05:06 मिनट तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 मिनट से लेकर दोपहर 12:52 मिनट तक रहेगा.

चौथा सावन सोमवार 2024 तारीख



हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चौथा सावन का सोमवार आज यानी 12 अगस्त को है. इस दिन सावन मा​ह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी ​तिथि रहेगी. सप्तमी तिथि के अधिपति देव भगवान चित्रभानु हैं. इस तिथि में सूर्य देव की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है.

चौथे सावन सोमवार जलाभिषेक का समय



अगर आपको सावन के चौथे सोमवार के दिन जलाभिषेक करना है, तो आप ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:23 से जलाभिषेक कर सकते हैं. चौथे सावन सोमवार पर पूरे दिन शुभ योग बने हैं. ऐसे में आप किसी भी समय शिवलिंग का जलाभिषेक कर सकते हैं.

चौथा सावन सोमवार 2024 शुभ योग



इस बार चौथे सावन सोमवार के दिन 2 शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन शुक्ल योग सुबह से लेकर शाम 4 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. इसके बाद से ब्रह्म योग लगेगा. चौथे सावन सोमवार पर स्वाति नक्षत्र सुबह से सुबह 08:33 ए एम तक है. उसके बाद विशाखा नक्षत्र होगा.

सावन सोमवार पूजा विधि (Sawan Somwar Puja Vidhi)


  • सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर अपने दिन की शुरुआत देवी-देवताओं के ध्यान से करें.
  • इसके बाद साफ पानी से स्नान कर सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
  • अब घर के मंदिर में चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं.
  • उस चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा रखें.
  • फिर जल में दही, दूध, घी, शहद और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
  • शिवजी को बेलपत्र, पान, सुपारी और अक्षत चढ़ाएं और माता पार्वती को सोलह श्रृंगार अर्पित करें.
  • अब देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें और शिव मंत्रों का जाप करें.
  • इसके बाद खीर, फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं.
  • अंत में लोगों को प्रसाद बांटे और श्रद्धा अनुसार गरीबों को दान करें.

सावन सोमवार पूजा सामग्री लिस्ट (Sawan Somwar Puja Samagri list)



  • लाल या पीला गुलाल
  • दूध
  • अक्षत
  • कलावा
  • चिराग
  • फल, फूल
  • सफेद मिठाई
  • कनेर का फूल
  • पवित्र जल
  • गंगाजल
  • शहद
  • सफेद चंदन
  • भांग
  • धतूरा
  • बेलपत्र
  • धागा
  • कपूर
  • धूपबत्ती
  • घी
  • नया वस्त्र
  • पंचमेवा
  • व्रत कथा की पुस्तक
  • शिव चालीसा
  • शंख
  • घंटा
  • हवन सामग्री

सावन के चौथे सोमवार को इन चीजों से करें अभिषेक



अगर आप जीवन में लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो सावन के चौथे सोमवार के दिन स्नान-ध्यान के करने के बाद गंगाजल में काले तिल और बेलपत्र मिलाकर महादेव का अभिषेक करें. ऐसा माना जाता है कि इससे कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव खत्म हो जाता है और आर्थिक तंगी भी दूर होती है.


अगर आप करियर और कारोबार में सफलता पाना चाहते हैं, तो इसके लिए सावन के चौथे सोमवार के दिन भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को करियर में सफलता मिलती है और मनचाहा काम मिलता है.


धार्मिक मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. अगर आप भी सावन सोमवार के दिन महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन के चौथे सोमवार पर गंगाजल में चंदन मिलाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें. ऐसा करने से व्यक्ति को मंगल दोष से मुक्ति छुटकारा मिलता है. साथ ही विवाह में आ रही बाधा दूर होती है और मनचाहा वर मिलता है.

हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍🙏🕉️🙏

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर
(श्री शिव मन्दिर ) 
 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

 Contact Me 9931401848/7274887378 Everyone

Take care everyone 



No comments:

Post a Comment

Parivartini Ekadashi 2024: जलझूलनी एकादशी कल, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व Parivartini Ekadashi 2024

  Parivartini Ekadashi 2024: जलझूलनी एकादशी कल, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व Parivartini Ekadashi 2024 : जलझूलनी या परिवर्तिनी एकाद...