Jitiya Vrat 2021 : 29 सितंबर को रखा जाएगा जितिया व्रत, नोट कर लें पूजा- विधि, इन बातों का रखें ध्यान
Jitiya Vrat 2021 : हिंदू धर्म में जितिया व्रत का बहुत अधिक महत्व होता है। इस व्रत में महिलाएं संतान की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस व्रत को जिउतिया, जितिया, जीवित्पुत्रिका, जीमूतवाहन व्रत नाम से भी जाना जाता है और यह व्रत तीन दिन तक चलता है। हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष से इस व्रत की शुरुआत हो जाती है और व्रत का समापन आश्निन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी पर होता है। जीवित्पुत्रिका व्रत संतान प्राप्ति और उसकी लंबी आयु की कामना के साथ किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से संतान के सभी कष्ट दूर होते हैं।
जितिया व्रत डेट
·
जितिया
व्रत
की
शुरुआत नहाय खाए
से
होती
है।
इस
साल
28 सितंबर
को
नहाए
खाए
होगा।
29 सितंबर
को
निर्जला व्रत
रखा
जाएगा
और
30 सितंबर
को
व्रत
का
पारण
किया
जाएगा।
जितिया व्रत पूजा- विधि-
·
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें
·
स्नान आदि करने के बाद सूर्य नारायण की प्रतिमा को स्नान कराएं।
·
धूप, दीप आदि से आरती करें और इसके बाद भोग लगाएं।
·
मिट्टी और गाय के गोबर से चील व सियारिन की मूर्ति बनाएं।
·
कुशा से बनी जीमूतवाहन की प्रतिमा को धूप-दीप, चावल, पुष्प आदि अर्पित करें।
·
विधि- विधान से पूजा करें और व्रत की कथा अवश्य सुनें।
·
व्रत पारण के बाद दान जरूर करें।
जितिया व्रत शुभ मुहूर्त 2021-
·
जितिया व्रत- 29 सितंबर 2021
·
अष्टमी
तिथि
प्रारंभ- 28 सितंबर
को
शाम
06 बजकर
16 मिनट
से
·
अष्टमी
तिथि
समाप्त-
29 सितंबर
की
रात
8 बजकर
29 मिनट
से।
22 दिनों तक इन राशियों पर रहेंगे सूर्य देव मेहरबान, मिलेगा भाग्य का साथ
इन बातों का रखें ध्यान-
·
इस व्रत को रखने से पहले नोनी का साग खाने की भी परंपरा है। कहते हैं कि नोनी के साग में कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में होता है। जिसके कारण व्रती के शरीर को पोषक तत्वों की कमी नहीं होती है।
·
इस व्रत के पारण के बाद महिलाएं जितिया का लाल रंग का धागा गले में पहनती हैं। व्रती महिलाएं जितिया का लॉकेट भी धारण करती हैं।
·
पूजा के दौरान सरसों का तेल और खल चढ़ाया जाता है। व्रत पारण के बाद यह तेल बच्चों के सिर पर आशीर्वाद के तौर पर लगाते हैं।
इस रीत से मनाया जाएगा जितिया व्रत, जानिए 36 घण्टे चलने वाले इस व्रत की असली कहानी
अश्विन कृष्ण अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत का बड़ा महात्म्य है. गोबर-मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजा की जाती है.
इस वक़्त बिहार में माताएं एक खास व्रत की तैयारी में जुटी हैं. इस व्रत को जितिया, ज्यूतिया और शुद्ध रूप में कहें तो जीवित्पुत्रिका व्रत कहा जाता है. अपनी संतान के लिए रखा जाने वाला यह व्रत कुछ- कुछ अहोई अष्टमी और हलछठ की तरह होता है, लेकिन बिहार में इसके मनाए जाने की रीत अलग ही है.
ऐसे होती है पूजा
अश्विन कृष्ण अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत का बड़ा महात्म्य है. गोबर-मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजा की जाती हैं. कुश के जीमूतवाहन व मिट्टी-गोबर से सियारिन व चूल्होरिन की प्रतिमा बनाकर व्रती महिलाएं जिउतिया पूजा करती हैं.
इस तरह निभाई जा रही है परम्परा
इस व्रत में सरपुतिया की सब्जी का विशेष महत्व है. रात को बने अच्छे पकवान में से पितरों, चील, सियार, गाय और कुत्ता का ग्रास निकाला जाता है.मिथिला में मड़ुआ रोटी और मछली खाने की परंपरा जिउतिया व्रत से एक दिन पहले सप्तमी को मिथिलांचलवासियों में भोजन में मड़ुआ रोटी के साथ मछली भी खाने की परंपरा है. व्रत से एक दिन पहले आश्विन कृष्ण सप्तमी को व्रती महिलाएं भोजन में मड़ुआ की रोटी व नोनी की साग बनाकर खाती हैं.
36 घण्टे का व्रत, जानिए कब है पारण
28 सितंबर की शाम 06 बजकर 16 मिनट से आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि शुरू होगी. यह 29 सितंबर की रात 8 बजकर 29 मिनट तक रहेगी.अष्टमी तिथि के साथ व्रत समाप्त नहीं होगा. व्रत का पारण 30 सितंबर को किया जाएगा. 30 सितंबर को सूर्योदय के बाद दोपहर 12 बजे तक पारण होगा. मान्यता है कि जीवित्पुत्रिका व्रत का पारण दोपहर 12 बजे तक कर लेना चाहिए.
ये है वास्तविक कथा
बहुत समय पहले की बात है कि गंधर्वों के एक राजकुमार हुआ करते थे, नाम था जीमूतवाहन. बहुत ही पवित्र आत्मा, दयालु व हमेशा परोपकार में लगे रहने वाले जीमूतवाहन को राजपाठ से बिल्कुल भी लगाव न था. अब एक दिन ऐसे ही वन में भ्रमण करते-करते जीमूतवाहन काफी दूर निकल आया. उसने देखा कि एक वृद्धा काफी विलाप कर रही है. जीमूतवाहन उससे पूछा तो पता चला कि वह एक नागवंशी स्त्री है और पक्षीराज गरुड़ को बलि देने के लिए आज उसके इकलौते पुत्र की बारी है.
जीमूतवाहन ने उसे धीरज बंधाया और कहा कि उसके पुत्र की जगह पर वह स्वयं पक्षीराज का भोजन बनेगा. अब जिस वस्त्र में उस स्त्री का बालक लिपटा था उसमें जीमूतवाहन लिपट गया. जैसे ही समय हुआ पक्षीराज गरुड़ उसे ले उड़ा. जब उड़ते उड़ते काफी दूर आ चुके तो पक्षीराज को हैरानी हुई कि आज मेरा यह भोजन चीख चिल्ला क्यों नहीं रहा है. अपने ठिकाने पर पंहुचने के पश्चात उसने देखा तो उसमें बच्चे के स्थान पर जीमूतवाहन था. जीमूतवाहन ने सारा किस्सा कह सुनाया. पक्षीराज जीमूतवाहन की दयालुता व साहस से प्रसन्न हुए व उसे जीवन दान देते हुए भविष्य में कभी बलि न लेने का वचन दिया. कहते हैं कि इसी समय ब्रह्म वाणी हुई, जिसमें जीमूतवाहन को देव का दर्जा दिया गया.
मान्यता है कि यह सारा वाकया आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था इसी कारण तभी से इस दिन को जिउतिया अथवा जितिया व्रत के रूप में मनाया जाता है ताकि संतानें सुरक्षित रह सकें. इसके अलावा एक चील और सियारिन की भी कथा है जो कि इस व्रत को किये जाने के दौरान सुनाई जाती है.
36 घण्टे का व्रत, जानिए कब है पारण
28 सितंबर की शाम 06 बजकर 16 मिनट से आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि शुरू होगी. यह 29 सितंबर की रात 8 बजकर 29 मिनट तक रहेगी.अष्टमी तिथि के साथ व्रत समाप्त नहीं होगा. व्रत का पारण 30 सितंबर को किया जाएगा. 30 सितंबर को सूर्योदय के बाद दोपहर 12 बजे तक पारण होगा. मान्यता है कि जीवित्पुत्रिका व्रत का पारण दोपहर 12 बजे तक कर लेना चाहिए.
ये है वास्तविक कथा
बहुत समय पहले की बात है कि गंधर्वों के एक राजकुमार हुआ करते थे, नाम था जीमूतवाहन. बहुत ही पवित्र आत्मा, दयालु व हमेशा परोपकार में लगे रहने वाले जीमूतवाहन को राजपाठ से बिल्कुल भी लगाव न था. अब एक दिन ऐसे ही वन में भ्रमण करते-करते जीमूतवाहन काफी दूर निकल आया. उसने देखा कि एक वृद्धा काफी विलाप कर रही है. जीमूतवाहन उससे पूछा तो पता चला कि वह एक नागवंशी स्त्री है और पक्षीराज गरुड़ को बलि देने के लिए आज उसके इकलौते पुत्र की बारी है.
जीमूतवाहन ने उसे धीरज बंधाया और कहा कि उसके पुत्र की जगह पर वह स्वयं पक्षीराज का भोजन बनेगा. अब जिस वस्त्र में उस स्त्री का बालक लिपटा था उसमें जीमूतवाहन लिपट गया. जैसे ही समय हुआ पक्षीराज गरुड़ उसे ले उड़ा. जब उड़ते उड़ते काफी दूर आ चुके तो पक्षीराज को हैरानी हुई कि आज मेरा यह भोजन चीख चिल्ला क्यों नहीं रहा है. अपने ठिकाने पर पंहुचने के पश्चात उसने देखा तो उसमें बच्चे के स्थान पर जीमूतवाहन था. जीमूतवाहन ने सारा किस्सा कह सुनाया. पक्षीराज जीमूतवाहन की दयालुता व साहस से प्रसन्न हुए व उसे जीवन दान देते हुए भविष्य में कभी बलि न लेने का वचन दिया. कहते हैं कि इसी समय ब्रह्म वाणी हुई, जिसमें जीमूतवाहन को देव का दर्जा दिया गया.
मान्यता है कि यह सारा वाकया आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था इसी कारण तभी से इस दिन को जिउतिया अथवा जितिया व्रत के रूप में मनाया जाता है ताकि संतानें सुरक्षित रह सकें. इसके अलावा एक चील और सियारिन की भी कथा है जो कि इस व्रत को किये जाने के दौरान सुनाई जाती है.