Sunday, August 25, 2024

26 August Ka Tarot Card: जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इन राशि वालों को जरूरी कार्यों में मिलेगी सफलता, परिवार बढ़ेगी खुशियां!

 


26 August Ka Tarot Card: जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इन राशि वालों को जरूरी कार्यों में मिलेगी सफलता, परिवार बढ़ेगी खुशियां!

Daily Tarot Card Prediction: धनु राशि के लिए टू आफ पेंटाकल्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप कार्यों को उचित ढंग से पूरा करने का दबाव बना रह सकता है. वातावरण में अनुकूलन का अभाव रहेगा. अस्थिरता से कार्यगति प्रभावित हो सकती है.



26 August Ka Tarot Card: जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इन राशि वालों को जरूरी कार्यों में मिलेगी सफलता, परिवार बढ़ेगी खुशियां!


26 August Tarot Card Reading:मिथुन राशि के लिए डेविल का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप धैर्य व विनम्रता से कार्य करते रहने पर जोर बढ़ाएं. रुकावट व अवरोध की स्थिति कार्यगति प्रभावित कर सकती है. प्रत्येक कार्य को सूझबूझ व सावधानी से करें. साधारण चूक लाभ से वंचित कर सकती है. सिंह राशि वाले महत्वपूर्ण चर्चाओं में गंभीरता दिखाएंगे. अधिकारियों की नजर में सकारात्मक बने रहेंगे. योजना के अनुरूप गति पाएंगे. निजी प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहेगा. रुके हुए मामले आगे बढ़ा सकते हैं. तुला राशि वालेव्रत संकल्पों को पूरा करने का प्रयास रहेगा. आवश्यक सूचना प्राप्त हो सकती है. अपनों के लिए समर्पित बने रहेंगे. अनुभव का लाभ उठाएंगे. घर परिवार से करीबी बढ़ाएंगे.



मेष राशि का राशिफल

मेष राशि के लिए नाइट आफ स्वार्ड्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप तेजी से कार्यों को गति देने में सफल रहेंगे. सकारात्मक नजरिया और पहल का प्रयास बड़े लक्ष्य साधने में मददगार होगा. व्यक्तिगत प्रयासों को बेहतर बनाए रखेंगे. परंपरागत कार्या में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन पर बनाए रखेंगे. आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी. घर में सुख का वातावरण बना रहेगा. धनधान्य में वृद्धि के मौके बनेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. चारों ओर शुभता का संचार रहेगा. अपेक्षा के अनुरूप प्रस्तुति बनाए रखेंगे. उल्लेखनीय मामलों में हस्तक्षेप बढ़ाएंगे. बैंकिंग के कार्यों में गति आएगी. सपरिवार खुशियां साझा करने के अवसर बढ़ेंगे. करीबियों को आकर्षित करने में सफल होंगे.

लकी नंबर – 6 8 9, कलर – गुलाबी लाल



वृष राशि का राशिफल

वृष राशि के लिए द वर्ल्ड का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप दबावपूर्ण एवं नकारात्मक स्थिति से बाहर आएंगे. बेहतर वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा के साथ बेहतर शुरूआत के मौके बनेंगे. कार्य व्यापार में नए अवसर जोड़ने में मदद मिलेगी. समकक्षों और बड़ों का साथ बना रहेगा. अपनों के साथ सुखद पलो को साझा करेंगे. परिचितों की संख्या में वृद्धि होगी. विभिन्न मोर्चां पर सफलता पाएंगे. महत्वपूर्ण विषयों पर फोकस रखेंगे. आकर्षक प्रस्तावों की अधिकता रहेगी. आर्थिक वाणिज्यिक नीतियों को गति देंगे. कला कौशल और विविध गुणों को उभारने में सफल होंगे. करीबियों को प्रभावित करेंगे. रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. आधुनिकता के साथ परंपराएं बनाए रखेंगे.

लकी नंबर – 2 6 8, कलर – मिल्की व्हाइट

मिथुन राशि का राशिफल

मिथुन राशि के लिए डेविल का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप धैर्य व विनम्रता से कार्य करते रहने पर जोर बढ़ाएं. रुकावट व अवरोध की स्थिति कार्यगति प्रभावित कर सकती है. प्रत्येक कार्य को सूझबूझ व सावधानी से करें. साधारण चूक लाभ से वंचित कर सकती है. कोर्ट कचहरी के मामलों में हलचल बढे़गी है. परिचितों की सीख सलाह को सम्मान दें. आर्थिक सावधानियों को अनेदखा न करें. लेनेदेन में उधार से बचें. सभी से भेंट मुलाकात बनाए रहेंगे. अपनों के लिए क्षमता से अधिक खर्च कर सकते हैं. बजट अंकुश बनाए रखें. नियम पालन बढ़ाएं. वाणी व्यवहार को संतुलित बनाए रखेंगे. अनावश्यक भार और दबाव की स्थिति से बचें. रिश्तेदारों से सहयोग प्राप्त हो सकता है.

लकी नंबर – 2 5 6 8, कलर – वाटर ब्लू

कर्क राशि का राशिफल

कर्क राशि के लिए ऐस आफ स्वार्ड्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप की सकारात्मक सोच और सूझबूझ भरी रणनीति करियर व्यापार में उछाल बनाए रखेगी. कार्यक्षे में उम्मीद से बेहतर स्थिति बनी रहेगी. बड़ी सोच से कदम उठाएंगे. कारोबार में तेजी का बनाए रखेंगे. सूझबूझ और चतुराई से लाभ बेहतर होगा. मित्रों से मेलजोल बढ़ाएंगे. लाभ के अवसर पक्ष में बने रहेंगे. विभिन्न विषयों में संतुलन और समन्वय से कार्य करेंगे. नियम व निरंतरता बनाए रखेंगे. आर्थिक लेनदेन के प्रति गंभीरता बनाए रखेंगे. प्रत्येक कार्य को बेहतर ढंग से पूरा करने की कोशिश होगी. ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे. वाणी व्यवहार मधुर बनाए रखेंगे. स्मार्ट वर्किंग से प्रभाव छोड़ने में सफल होंगे. उत्साह बढ़ा हुआ रहेगा.

लकी नंबर – 2 5 8, कलर – गुलाबी

सिंह राशि का राशिफल

सिंह राशि के लिए किंग आफ वांड्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप मौके केअ अनुरूप कार्यशैली में उचित बदलाव करने में सफल रहेंगे. प्रबंधन और प्रभाव के प्रयासों को बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण चर्चाओं में गंभीरता दिखाएंगे. अधिकारियों की नजर में सकारात्मक बने रहेंगे. योजना के अनुरूप गति पाएंगे. निजी प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहेगा. रुके हुए मामले आगे बढ़ा सकते हैं. पद प्रतिष्ठा और उन्नति की संभावनाओं को बल मिलेगा. सुनियोजित ढंग से परिणाम पक्ष में बनाए रखेंगे. आलस्य में न आएं. नए काम की शुरूआत कर सकते हैं. उपलब्धियों को सहेजने और संवारने में सफल रहेंगे. कार्य प्रबंधन और जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार से लक्ष्य साधेंगे. साहस पराक्रम बनाए रखेंगें.

लकी नंबर – 1 2 5, कलर – डीप पिंक

कन्या राशि का राशिफल

कन्या राशि के लिए ऐस आफ पेंटाकल्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणामों को पाने से उत्साहित रहेंगे. वातावरण की अनुकूलता भाग्य की प्रबलता का अनुभव कराएगी. श्रेष्ठ समय का अधिकाधिक लाभ उठाने का प्रयास बनाए रखें. सबके साथ सहयोग से सफलता का प्रतिशत ऊंचा बनाए रखेंगे. हितों को संवारने में मदद मिलेगी. योग्यता और कौशल से राह बनाए रखेंगे. लाभ वृद्धि में कामयाब होंगे. महत्वपूर्ण चर्चा संवाद पक्ष में बनेंगे. तैयारी से आगे बढ़ने की सोच रखेंगे. कार्यक्षेत्र में सक्रियता बनाए रखेंगे. प्रबंधन व प्रशासन सहयोगी होंगे. व्यवस्था का पालन करेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. दायित्वों का निर्वहन बनाए रखेंगे. आर्थिक प्रतिफल बेहतर बने रहेंगे.

लकी नंबर – 2 5 6 8, कलर – कैट्स आई

तुला राशि का राशिफल

तुला राशि के लिए फाइव आफ कप्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप असहजता और कमतर स्थिति का अनुभव कर सकते हैं. हर हाल मनोबल को बनाए रखने का प्रयास करें. अवसरों को अनदेखा करने की चूक न करें. मनःस्थिति पर अंकुश बनाए रखें. कार्यव्यवस्था को मजबूत बनाने पर बल दें. प्रबंधन से जुड़े विषयों में गति लाएं. सहज प्रदर्शन बनाए रखें. व्रत संकल्पों को पूरा करने का प्रयास रहेगा. आवश्यक सूचना प्राप्त हो सकती है. अपनों के लिए समर्पित बने रहेंगे. अनुभव का लाभ उठाएंगे. घर परिवार से करीबी बढ़ाएंगे. भावनात्मक दबाव में अविवेकपूर्ण निर्णय लेने से बचें. सकारात्मक सोच और उम्मीद बनाए रखें. घर परिवार के लोग सहयोग सहकारिता बनाए रखेंगे.

लकी नंबर – 2 6 8, कलर – सिल्वर

वृश्चिक राशि का राशिफल

वृश्चिक राशि के लिए किंग आफ पेंटाकल्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप सभी के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने में सफल रहेंगे. लोगों से अपनापन बढ़ाएंगे. सबको सहजता और बड़प्पन से आकर्षित करेंगे. करियर कारोबार की स्थिति मजबूत रहेगीं. सभी के प्रति सहयोग व सहकार का भाव बनाए रखेंगे. नेतृत्व की स्थिति बेहतर बनाए रखेंगे. दैनिक गतिविधियों और खानपान पर ध्यान देंगे. मौसमी सावधानियों के प्रति सजगता रखेंगे. नीति नियमों को बखूबी अपनाएंगे. साझा संबधों में शुभ स्थिति बनी रहेगी. भूमि भवन के मामलों में आप गति लाएंगे. सौदों समझौतों को पक्ष में बनाए रखेंगे. विशेष कर गुजरने का भाव बना रहेगा. अपनों के साथ यादगार समय साझा करेंगे. निसंकोच बने रहेंगे.

लकी नंबर – 6 8 9, कलर – लाल

धनु राशि का राशिफल

धनु राशि के लिए टू आफ पेंटाकल्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप कार्यों को उचित ढंग से पूरा करने का दबाव बना रह सकता है. वातावरण में अनुकूलन का अभाव रहेगा. अस्थिरता से कार्यगति प्रभावित हो सकती है. हर हाल संतुलन और समंजस्य बनाए रखें. अन्य की अपेक्षाओं पर खरा उतरें. परिश्रम से परिणाम अर्जित करने का प्रयास बनाए रखेंगे. कला कौशल से जगह बनाएंगे. महत्वपूर्ण कार्यों की सूची बनाकर आगे बढ़ें. अनुशासन अनुपालन पर जोर दें. चर्चा संवाद में आत्म नियंत्रण बनाए रखेंगे. कामकाजी अवरोध अनुभव कर सकते हैं. ठगों और धूर्तां से सावधानी बनाए रहें. आर्थिक वाणिज्यिक विषयों में सतर्कता रखें. सबके साथ तालमेल बढ़ाएंगे. विविध कार्यों में नियंत्रण में बढ़ाएं.

लकी नंबर – 2 3 6 8, कलर – मरून

मकर राशि का राशिफल

मकर राशि के लिए ऐस आफ वांड्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप नए कार्य की शुरूआत कर सकते हैं. ऊर्जा उत्साह और आत्मविश्वास से सब कार्य बनेंगे. इच्छित लाभ एवं सफलता पाने की संभावनाएं बल पाएंगी. मित्रों का साथ और रचनात्मक प्रयासों को बढ़ावा देंगे. कामकाजी परिस्थिति को बेहतर बनाए रखेंगे. उर्जा उत्साह और सक्रियता से सबका मन जीतेंगे. उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आधुनिक तौर तरीकों से आगे बढ़ेंगे. आत्मनियंत्रण पर जोर बनाए रखेंगे. अनुकूल वातावरण का लाभ उठाएंगे. परिजनों का साथ सहयोग रहेगा. जिम्मेदारीपूर्ण वाणी व्यवहार बनाए रखेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में तैयारी बढ़ाएंगे. कला कौशल से सफलता मिलेगी. समकक्षों के साथ तालमेस बनाए रखेंगे.

लकी नंबर – 2 6 8, कलर – दलदली

कुंभ राशि का राशिफल

कुंभ राशि के लिए थ्री आफ स्वार्ड्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप दिल की बात कहने में संकोच का अनुभव करेंगे. स्मार्ट वर्किंग के प्रयास बनाए रखेंगे. योजनाओं को सहजता से पूरा करेंगे. लोगों की बातों को गंभीरता से लेंगे. अतिसंवेदनशीलता से असहजता बढ़ सकती है. भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखने का प्रयास होगा. अपनी बात को स्पष्टता से रखें. निजी विषयों में सावधानी बढाएं. उचित रणनीति से लक्ष्य पाएंगे. परिजनों और सहयोगियों की मदद बनी रहेगी. व्यर्थ के अवरोधों व अड़चनों की चिंता न करें. आश्ांकाओं में आने बचें. व्यवस्थित ढंग से कार्य करें. कार्य व्यापार को बखूबी संवारें. चर्चा संवाद में पूर्वाग्रह का त्याग करें. मतभेद के आधार पर बातचीत आगे बढ़ाने से बचें.

लकी नंबर – 2 6 8, कलर – लाइट ब्लू

मीन राशि का राशिफल

मीन राशि के लिए थ्री आफ वांड्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप को शुभ सूचना की प्राप्ति हो सकती है. महत्वपूर्ण मामलों में आवश्यक संवाद के प्रयास बल पाएंगे. आत्मविश्वास से लक्ष्य साधने में सफल होंगे. साहस पराक्रम और पेशेवरता हर क्षेत्र में बेहतर स्थिति बनाए रखने में सफल रहेंगे. जिम्मेदारों की सीख सलाह का लाभ उठाएंगे. कामकाजी प्रदर्शन में आगे रहेंगे. तेजी और सक्रियता से सभी प्रभावित रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को वक्त पर पूरा करेंगे. विभिन्न सौदों समझौतों को आगे बढ़ाएंगे. करीबियों से सामंजस्य की कोशिश रखेंगे. अनुकूल स्थिति का लाभ बना रहेगा. संघर्ष के लिए खुद को तैयार रखेंगे. भावनात्मक सहजता बनाए रखेंगे. पहल पराक्रम बनाए रखेंगे.

लकी नंबर – 2 3 6 8, कलर – भगवा

हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍🙏🕉️🙏

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर
(श्री शिव मन्दिर ) 
 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

 Contact Me 9931401848/7274887378 Everyone

Take care everyone






 

Friday, August 23, 2024

हर हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍🙏🕉️🙏


 हर हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍🙏🕉️🙏


Lord Shiva Mantra: हिंदू धर्म में धर्म में सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवता भोलेनाथ माने जाते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं भगवान शिव के 4 बीज मंत्र...


भगवान शिव के 5 बीज मंत्र, दिलाएंगे हर समस्या से छुटकारा, आप भी रहेंगे रोग मुक्त 



Lord Shiva Mantra: हिंदू धर्म में भगवान शिव की सबसे अधिक पूजा की जाती है। वहीं मान्यता है कि भगवान शिव थोड़ी सी पूजा से ही खुश हो जाते हैं। मतलब अगर कोई भक्त सच्चे मन से शिवलिंग पर एक लोटा जल ही चढ़ा दे तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं। वहीं नवग्रहों पर भगवान शिव का आधिपत्य माना जाता है। मतलब अगर कोई व्यक्ति भगवान शिव की पूजा करें तो उसके नवग्रह भी अनुकूल हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि अगर आप भगवान शिव के 4 प्रभावशाली बीज मंत्र के बारे में, कि अगर आप रोज इन बीज मंत्र का जाप करें तो आपके जीवन में सुख- समृद्धि का वास रहेगा। साथ ही आरोग्य की भी प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं इन बीज मंत्र के बारे में…

शरीर रहेगा रोग मुक्त

शिव पुराण के अनुसार ॐ नमः शिवाय भगवान शिव का प्रभावशाली मंत्र माना जाता है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति प्रतिदिन इस मंत्र का 108 बार जप करता है तो ऐसा करने से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।

सभी मनोरथ होंगे पूर्ण

शास्त्रों के अनुसार ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः भोलेनाथ का ये मंत्र रुद्र मंत्र है। इस मंत्र के प्रतिदिन जाप से व्यक्ति के हर मनोरथ पूर्ण होते हैं। साथ ही इस मंत्र में इतनी शक्ति है कि ये आपकी हर इच्छा भगवान शिव तक पहुंचाती है।

लंबी आयु की होगी प्राप्ति

महाकाल का का महामृत्युंजय मंत्र ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् || इसको बेहद प्रभावशाली माना जाता है। इस मंत्र में बहुत शक्ति है। मतलब अगर कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है तो इस मंत्र का उसे जाप करना चाहिए। वहीं इस मंत्र के जाप से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है।

हर हर महादेव  🕉️ नमः शिवाय 

आर्थिक स्थिति रहती है मजबूत

भगवान शिव का का गायत्री मंत्र ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहितन्नो रुद्रः प्रचोदयात्! बेहद शक्तिशाली माना गया है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र अनुसार जो व्यक्ति रोग इस मंत्र का जाप करता है उसे सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है उसके जावन में शांति बनी रहती है। वही आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है।

धन्यवाद

हर हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍🙏🕉️🙏

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर
(श्री शिव मन्दिर ) 
 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

 Contact Me 9931401848/7274887378 Everyone 

Wednesday, August 14, 2024

Putrada Ekadashi 2024 Date: 15 या 16 अगस्त… कब है पुत्रदा एकादशी?



Putrada Ekadashi 2024 Date: 15 या 16 अगस्त… कब है पुत्रदा एकादशी? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन

Putrada Ekadashi 2024 Kab Hai: रक्षाबंधन से पहले आने वाली एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है. इस दिन दान-पुण्य करने का बहुत महत्व बताया गया है. अगर आप भी सावन में पड़ने वाली पुत्रदा एकादशी की डेट लेकर उलझन में हैं, तो यहां जानें इस साल कब मनाई जाएगी पुत्रदा एकादशी.



Shravana Putrada Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि की विशेष मान्यता होती है. ऐसा कहते हैं जो भक्त एकादशी तिथि का व्रत रखते हैं, उनके घर में खुशहाली आती है, नि:संतानों को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है और जीवन खुशहाल बन जाता है. पुत्रदा एकादशी का व्रत साल में दो बार किया जाता है. इनमें से एक सावन के माह में और दूसरा पौष मास में मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, एकादशी शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के 11वें दिन मनाई जाती है.

फिलहाल सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में अब सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. यह दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है. इस दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा-पाठ करते हैं और व्रत आदि रखते हैं. इस दिन व्रत रखने के साथ ही दान-पुण्य और कुछ उपाय भी किए जाते हैं. हर साल महिलाएं संतान प्राप्ति और अपने बच्चों के खुशहाल जीवन के लिए कई व्रत रखती हैं. रक्षाबंधन से पहले आने वाली एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है. इस दिन दान-पुण्य करने का बहुत महत्व बताया गया है.

वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल सावन एकादशी के व्रत की तिथि को लेकर भक्तों में असमंजस की स्थिति बन रही है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि सावन पुत्रदा एकादशी 15 अगस्त के दिन मनाई जाएगी और कुछ मान रहे हैं कि पुत्रदा एकादशी का व्रत 16 अगस्त के दिन रखा जाएगा. ऐसे में आइए यहां जानते हैं कि पुत्रदा एकादशी की सही तिथि और किस तरह से पूजा करनी है.


पुत्रदा एकादशी 2024 तिथि (Putrada Ekadashi Tithi 2024)

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 16 अगस्त को सुबह 09:39 बजे होगा.

कब है पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi Date)

पंचांग के अनुसार, उदया तिथि को देखते हुए इस बार सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत 16 अगस्त, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा. सावन पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 17 अगस्त के दिन सुबह 5 बजकर 51 मिनट से लेकर 8 बजकर 5 मिनट के बीच किया जा सकता है.

पुत्रदा एकादशी की पूजा विधि

  • पुत्रदा एकादशी की पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नान के बाद स्वच्छ साफ सुधरे कपड़े पहनें.
  • एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना बेहद शुभ होता है.
  • भक्त भगवान विष्णु का ध्यान करके पुत्रदा एकादशी व्रत का संकल्प लेते हैं.
  • इसके बाद पूजा के लिए चौकी सजाएं और उसपर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं.
  • इसके बाद चौकी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें.
  • अब घी का दीपक जलाकर पंजीरी, पंचामृत, पीले फूल, आम के पत्ते चढ़ाएं.
  • फिर अक्षत, पंचमेवा, धूप, फल, पीले वस्त्र और मिठाई आदि को भगवान के समर्पित करें.
  • पूजा के बाद मंत्रों का जाप करें और आरती गाएं.
  • अंत में भोग लगाकर पूजा पूरी करें और प्रसाद सभी को बांटें.
हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍🙏🕉️🙏

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर
(श्री शिव मन्दिर ) 
 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

 Contact Me 9931401848/7274887378 Everyone

Take care everyone


Raksha Bandhan 2024: इस रक्षाबंधन पर बन रहे हैं अद्भुत संयोग, दिखेगा ब्लू मून का अद्भुत नजारा… इन 6 राशि वालों पर होगी धन वर्षा!

  


Raksha Bandhan 2024: इस रक्षाबंधन पर बन रहे हैं अद्भुत संयोग, दिखेगा ब्लू मून का अद्भुत नजारा… इन 6 राशि वालों पर होगी धन वर्षा!

Raksha Bandhan 2024: इस बार रक्षाबंधन का त्योहार काफी खास माना जा रहा है. इस दिन बहुत से शुभ संयोग तो बन ही रहे हैं साथ ही इस रक्षाबंधन के दिन आसमान में ब्लू मून का अद्भुत नजारा भी देखने के लिए मिलेगा.



Raksha Bandhan 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन का पर्व काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि इस दिन आसमान में ब्लू मून भी देखने के लिए मिलेगा, इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ माने जाने वाले कई संयोगों का निर्माण भी इस दिन हो रहा है. इन सब खास संयोगों के कारण रक्षाबंधन के दिन से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है. सावन की पूर्णिमा भी रक्षाबंधन के दिन मनाई जाएगी. इस बार भाई- बहन का पावन पर्व रक्षा बंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के दिन ही सावन के महीने का समापन भी हो जायेगा.


क्या होता है ब्लू मून?

जब चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे निकट बिंदु पर होता है, तो इसे सुपरमून कहते हैं. इस स्थिति में चंद्रमा सामान्य पूर्णिमा की तुलना में 14% बड़ा और 30% अधिक चमकदार दिखाई देता है. और जब एक ही महीने में दो पूर्णिमा होने की घटना होती है तब दूसरी पूर्णिमा को ब्लू मून कहते हैं.

ब्लू मून में क्या नीले रंग का दिखता है चंद्रमा?

ब्लू मून नाम सुनकर मन में एक सवाल आता है कि, क्या ब्लू मून की घटना में चंद्रमा का रंग नीला होता है, क्या तभी इसे ब्लू मून बोला जाता है. ब्लू मून की घटना में चंद्रमा का रंग नीला नहीं होता है, चंद्रमा इस दिन भी अपने उसी प्राकृतिक रंग में होता है बस इस दिन चंद्रमा बड़े आकार में होता है और ज्यादा चमकीला होता है. इस घटना को ब्लू मून इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह एक दुर्लभ घटना होती है, इसका नाम कैलेंडर के अनुसार रखा गया है.


इस समय आकाश में नजर आएगा ब्लू मून

19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन शाम 6 बजकर 56 मिनट पर चंद्रोदय होगा और अगले दिन की सुबह चंद्रास्त होगा. रात में 11 बजकर 55 मिनट पर चंद्रमा अपने चरम पर होगा. इसी दिन चंद्रदेव 6 बजकर 59 मिनट पर मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. यह कुछ राशियों के लिए बेहद लाभदायक होने वाला है.

रक्षाबंधन पर बन रहे हैं ये अद्भुत संयोग

इस साल रक्षाबंधन के दिन सावन का सोमवार भी पड़ रहा है, साथ ही इस दिन सावन माह की पूर्णिमा भी है. इस दिन शश राजयोग, बुधादित्य राजयोग, लक्ष्मी-नारायण राजयोग, विष राजयोग, कुबेर योग जैसे अद्भुत संयोग बन रहे हैं, इसलिए इस रक्षाबंधन को बेहद खास माना जा रहा है.

रक्षाबंधन के दिन से इन राशियों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन बनने वाले खास संयोगों के कारण 6 राशियों को जबरदस्त लाभ हो सकता है. मेष, सिंह, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए यह रक्षाबंधन बेहद लाभदायक माना जा रहा है. आकस्मिक धन लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं. करियर में प्रमोशन भी मिल सकता है, साथ ही सैलरी भी बढ़ सकती है. घर परिवार में खुशियों का खुशियों का माहौल बना रहेगा.

हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍🙏🕉️🙏

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर
(श्री शिव मन्दिर ) 
 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

 Contact Me 9931401848/7274887378 Everyone

Take care everyone

Sawan Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर करें इन चीजों का दान, संतान को हर परीक्षा में मिलेगी सफलता!



Sawan Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर करें इन चीजों का दान, संतान को हर परीक्षा में मिलेगी सफलता!

Surya ka singh rashi mai gochar 2024: हिंदू धर्म में पुत्रदा एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस व्रत को पुत्र प्राप्त और संतान सुख के लिए किया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु का व्रत तथा पूजन किया जाता है. इस दिन दान का भी विशेष महत्व है. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को पुण्य फल की प्राप्ति होती है.



Sawan Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी का व्रत साल में दो बार रखा जाता है. जिसमे से एक सावन के महीने में मनाई जाती है और दूसरी पौष के महीने में मनाई जाती है. वैदिक पंचांग के अनुसार, एकादशी शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के 11वें दिन मनाई जाती है. अभी सावन का महीना चल रहा है और सावन माह का दूसरा व आखिरी पुत्रदा एकादशी है. जो कि भगवान विष्णु की साधना को समर्पित है इस दिन भक्त प्रभु की भक्ति में लीन रहते हैं और पूजा पाठ व व्रत आदि करते हैं. मान्यता है कि इस दिन उपवास के साथ दान- पुण्य जरूर करना चाहिए. जो व्यक्ति इस शुभ अवसर पर कुछ खास चीजों का दान करता हैं, उसपर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.


पुत्रदा एकादशी की तिथि और मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इसका समापन 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर होगा. उदय तिथि के अनुसार 16 अगस्त को सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा.

अन्न का दान

पुत्रदा एकादशी के दिन अन्न का दान करने से व्यक्ति जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर हो जाती है. सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है.


हल्दी का दान

ज्योतिष शास्त्र में हल्दी को शुभ और पवित्र माना जाता है. हल्दी को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. सावन पुत्रदा एकादशी के दिन हल्दी का दान करने से व्यक्ति को ग्रह दोषों से छुटकारा मिल जाता है.

तुलसी के पौधे का दान

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी पौधे का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन लाभ होता है. जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.

वस्त्र का दान

पुत्रदा एकादशी के दिन वस्त्र का भी दान किया जाता है. इस दिन वस्त्र का दान करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जीवन से दरिद्रता भी दूर होती है.

पुत्रदा एकादशी के दिन दान का महत्व

पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से संतान से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान होता है. मान्यता है कि जो व्यक्ति इस व्रत को करता है भगवान विष्णु उससे प्रसन्न होते हैं और संतान की प्राप्ति होती है. यह व्रत संतान प्राप्ति के लिए ही नहीं बल्कि उनके बेहतर स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए भी किया जाता है. इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.

हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍🙏🕉️🙏

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर
(श्री शिव मन्दिर ) 
 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

 Contact Me 9931401848/7274887378 Everyone

Take care everyone



Sawan Somwar Vrat Udyapan 2024: सावन सोमवार व्रत का उद्यापन कैसे करें, जाने पूरी विधि, सामग्री और महत्व

 


Sawan Somwar Vrat Udyapan 2024: सावन सोमवार व्रत का उद्यापन कैसे करें, जाने पूरी विधि, सामग्री और महत्व

sawan somvar vrat ka udyapan kaise karen: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. सावन भगवान शिव का प्रिय महीना होने के कारण सावन सोमवार का महत्व और बढ़ जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत करने से वह प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं. इसके अलावा विधि पूर्वक उद्यापन करने से व्रत का पूरा फल मिलता है.



Sawan Somvar Vrat Udyapan Vidhi: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग सावन सोमवार का व्रत करते हैं. सावन में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करना शुभ फलदायी माना जाता है. इस बार सावन महीने की शुरूआत सोमवार से हुई और इस बार पूरे सावन में कुल 5 सोमवार हैं. सावन की शुरूआत सोमवार 22 जुलाई 2024 से हुई. सावन का आखिरी सोमवार 19 अगस्त को है. इस दिन सावन महीने का आखिरी सावन सोमवार का व्रत भी रखा जाएगा. कई लोग सावन सोमवार व्रत की समाप्ति उद्यापन के साथ करते हैं. कहते हैं किसी भी व्रत का विधि विधान उद्यापन करने से उस व्रत का पूरा फल मिलता है.


सावन सोमवार व्रत उद्यापन तिथि

सावन महीने का आखिरी सोमवार 19 अगस्त को है. इस दिन राक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाता है. सावन महिने का समापन 19 अगस्त को रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगा. उसके बाद भाद्रपद का महीना शुरू हो जाएगा. वैदिक पंचांग के अनुसार सावन सोमवार का आखिरी व्रत 19 अगस्त 2024 को रखा जाएगा. 18 जुलाई को सावन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की क्षय तिथि है, इसलिए पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को ही शुरू होगी. इसके साथ ही भद्रा भी शुरु हो जाती है. जो 19 अगस्त दोपहर 1.31 बजे तक रहेगी.

सावन सोमवार वर्त उद्यापन सामग्री

सावन सोमवार व्रत का उद्यापन करने से लिए सबसे पहले यह समाग्री इकट्ठा कर लें, जैसे शिव व पार्वती जी की प्रतिमा, चंद्रदेव की मूर्ति या चित्र ,चौकी या लकड़ी का पटरा ,रूई , पंचामृत (गाय का कच्चा दूध, दही,घी,शहद एवं शर्करा मिला हुआ), छोटी इलायची, लौंग, फूल माला, अक्षत, पान, कुंकुम, गंगाजलवस्त्र , नैवेद्य, सुपारी, ऋतुफल, मिट्टी का दीपक, रोली, मौली, धूप, कपूर, सफेद एवं लाल चंदन, केले का पत्ता, आम का पत्ता.


सावन सोमवार व्रत उद्यापन विधि

सावन सोमवार व्रत का उद्यापन करने के लिए सुबह उठकर स्नान करें.सम्भव हो तो इस दिन साफ सफेद वस्त्र धारण करें. उसके बाद पूजा स्थल को गंगा जल से शुद्ध कर लें. इसके बाद पूजा स्थल पर केले के चार खम्बे के द्वारा चौकोर मण्डप बना लें. मंडप को फूल और बंदनवार से सजाएं. उसके बाद पूर्व की ओर मुख करके बैठे और लकड़ी के पटरे को मण्डप के बीच में रखें. उस पर सफेद वस्त्र बिछाकर शिव-पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें.उसके बाद चौकी पर चंद्रमा को भी किसी पात्र में रखकर स्थापित करें.

सबसे पहले अपने आप को शुद्ध करने के लिए हाथ में जल लेकर इस मंत्र का उच्चारण करते हुए अपने ऊपर जल छिड़कें.

‘ॐ पवित्रः अपवित्रो वा सर्वावस्थांगतोऽपिवा। यः स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स वाह्यभ्यन्तर शुचिः॥’

इसके बाद भगवान की प्रतिमा को चंदन, रोली और अक्षत का टीका लगाएं. उन्हें फूल-माला अर्पित करें और पंचामृत का भोग लगाएं. साथ ही सफेद मिठाई अर्पित करें.इसके बाद शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल चढ़ाएं. साथ ही बिल्व पत्र, धतूरा और भांग भी चढ़ाएं. मनोकामना पूर्ति के लिए काले तिल डालकर शिवलिंग पर 11 लोटे जल अर्पित करें. पूजा करने के बाद भोजन ग्रहण करें. उद्यापन के दिन भी सिर्फ एक समय ही भोजन करना होता है.

सावन सोमवार व्रत का महत्व

शास्त्रों के अनुसार सावन सोमवार का व्रत करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. इसके साथ ही घर में सुख शांति बनी रहती है. मान्यता है कि सावन माह के सोमवार को भगवान शिव की अराधना और उपासना करने से व्यक्ति को शंकर जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और उसके जीवन के सभी कष्टों का निवारण होता है.

हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍🙏🕉️🙏

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर
(श्री शिव मन्दिर ) 
 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

 Contact Me 9931401848/7274887378 Everyone

Take care everyone

Sunday, August 11, 2024

Sawan ka Chautha Somwar 2024: सावन का चौथा सोमवार आज, इस विधि से करें महादेव का अभिषेक, चमक जाएगी किस्मत



Sawan ka Chautha Somwar 2024: सावन का चौथा सोमवार आज, इस विधि से करें महादेव का अभिषेक, चमक जाएगी किस्मत



श्रावण मास में शिव भक्त पूरी भक्ति और समर्पण के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इससे भक्तों की सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. आज सावन का चौथा सोमवारी व्रत है. अगर आप सावन के चौथे सोमवार पर महादेव का इस विधि से अभिषेक करते हैं तो ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं.


Shravan Fourth Somwar: 


श्रावण महीने में सावन सोमवार का व्रत सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. सावन का चौथा सोमवार आज है. सावन के तीन सोमवार सावन बीत चुके हैं. सोमवार, चौथे सावन, शुक्ल योग और स्वाति नक्षत्र का योग है. इस दिन भद्रा भी लग रही है, लेकिन वह पाताल में रहेगी. सावन सोमवार को भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा और जलाभिषेक किया जाता है. आप सावन के चौथे सोमवार पर अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए रुद्राभिषेक भी कर सकते हैं.

इस बार आज यानी 12 अगस्त 2024 को सावन का चौथा सोमवार है. यह महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय माना गया है. इस महीने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. साथ ही सावन सोमवार व्रत भी किया जाता है, जो विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करता है. इस व्रत के पुण्य-प्रताप से व्यक्ति की हर इच्छा पूरी होती है. अगर आप भी इस दिन भगवान शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो सावन सोमवार पर उन्हें कुछ विशेष चीजों से अभिषेक करें. धार्मिक मान्यता है कि इससे विवाह के योग बनेंगे और वांछित वर मिलेंगे.


श्रावण मास के माहत्म्य को देखते हुए ही धार्मिक दृष्टि से इसे सभी महीनों में सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. सावन के महीने में देवों के देव महादेव पृथ्वी लोक पर होते हैं. सावन में सोमवार और मंगलवार को व्रत रखने का विधान है. धार्मिक मत है कि सावन में शिवजी की पूजा और व्रत करने से साधक का जीवन खुशियों से भर जाता है और सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

सावन के चौथे सोमवार 2024 की शुभ मुहूर्त



सावन का चौथा सोमवार व्रत सावन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर रखा जाएगा. सप्तमी तिथि 12 अगस्त को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:23 मिनट से लेकर 05:06 मिनट तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 मिनट से लेकर दोपहर 12:52 मिनट तक रहेगा.

चौथा सावन सोमवार 2024 तारीख



हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चौथा सावन का सोमवार आज यानी 12 अगस्त को है. इस दिन सावन मा​ह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी ​तिथि रहेगी. सप्तमी तिथि के अधिपति देव भगवान चित्रभानु हैं. इस तिथि में सूर्य देव की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है.

चौथे सावन सोमवार जलाभिषेक का समय



अगर आपको सावन के चौथे सोमवार के दिन जलाभिषेक करना है, तो आप ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:23 से जलाभिषेक कर सकते हैं. चौथे सावन सोमवार पर पूरे दिन शुभ योग बने हैं. ऐसे में आप किसी भी समय शिवलिंग का जलाभिषेक कर सकते हैं.

चौथा सावन सोमवार 2024 शुभ योग



इस बार चौथे सावन सोमवार के दिन 2 शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन शुक्ल योग सुबह से लेकर शाम 4 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. इसके बाद से ब्रह्म योग लगेगा. चौथे सावन सोमवार पर स्वाति नक्षत्र सुबह से सुबह 08:33 ए एम तक है. उसके बाद विशाखा नक्षत्र होगा.

सावन सोमवार पूजा विधि (Sawan Somwar Puja Vidhi)


  • सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर अपने दिन की शुरुआत देवी-देवताओं के ध्यान से करें.
  • इसके बाद साफ पानी से स्नान कर सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
  • अब घर के मंदिर में चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं.
  • उस चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा रखें.
  • फिर जल में दही, दूध, घी, शहद और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
  • शिवजी को बेलपत्र, पान, सुपारी और अक्षत चढ़ाएं और माता पार्वती को सोलह श्रृंगार अर्पित करें.
  • अब देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें और शिव मंत्रों का जाप करें.
  • इसके बाद खीर, फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं.
  • अंत में लोगों को प्रसाद बांटे और श्रद्धा अनुसार गरीबों को दान करें.

सावन सोमवार पूजा सामग्री लिस्ट (Sawan Somwar Puja Samagri list)



  • लाल या पीला गुलाल
  • दूध
  • अक्षत
  • कलावा
  • चिराग
  • फल, फूल
  • सफेद मिठाई
  • कनेर का फूल
  • पवित्र जल
  • गंगाजल
  • शहद
  • सफेद चंदन
  • भांग
  • धतूरा
  • बेलपत्र
  • धागा
  • कपूर
  • धूपबत्ती
  • घी
  • नया वस्त्र
  • पंचमेवा
  • व्रत कथा की पुस्तक
  • शिव चालीसा
  • शंख
  • घंटा
  • हवन सामग्री

सावन के चौथे सोमवार को इन चीजों से करें अभिषेक



अगर आप जीवन में लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो सावन के चौथे सोमवार के दिन स्नान-ध्यान के करने के बाद गंगाजल में काले तिल और बेलपत्र मिलाकर महादेव का अभिषेक करें. ऐसा माना जाता है कि इससे कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव खत्म हो जाता है और आर्थिक तंगी भी दूर होती है.


अगर आप करियर और कारोबार में सफलता पाना चाहते हैं, तो इसके लिए सावन के चौथे सोमवार के दिन भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को करियर में सफलता मिलती है और मनचाहा काम मिलता है.


धार्मिक मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. अगर आप भी सावन सोमवार के दिन महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन के चौथे सोमवार पर गंगाजल में चंदन मिलाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें. ऐसा करने से व्यक्ति को मंगल दोष से मुक्ति छुटकारा मिलता है. साथ ही विवाह में आ रही बाधा दूर होती है और मनचाहा वर मिलता है.

हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍🙏🕉️🙏

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर
(श्री शिव मन्दिर ) 
 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

 Contact Me 9931401848/7274887378 Everyone

Take care everyone 



Sunday, August 4, 2024

Sawan Somwar 2024: सावन के तीसरे सोमवार पर करें महादेव का राशि अनुसार अभिषेक

 

 Sawan Somwar 2024: सावन के तीसरे सोमवार पर करें महादेव का राशि अनुसार अभिषेक, मिलेगा मनचाहा वर सनातन शास्त्रों के अनुसार सावन (Sawan 2024) के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से सभी मुरादें पूरी होती हैं। इसके आलावा राशि अनुसार अभिषेक करने से जीवन के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है। ऐसे में आइए जानते हैं शिव जी का राशि अनुसार अभिषेक के बारे में। 


HIGHLIGHTS

सावन का महीना जारी है।

यह महीना महादेव को प्रिय है।

पूजा के दौरान शिव जी का अभिषेक करना चाहिए।

 Third Sawan Somwar 2024: देवों के देव महादेव को सावन का महीना बेहद प्रिय है। इस पूरे महीने में शिव जी और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही विवाहित महिलाएं अखंड सुहाग की प्राप्ति के लिए सावन का सोमवार व्रत किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। 


सावन का तीसरा सोमवार 05 अगस्त (Third Sawan Somwar 2024 Date) को है। अगर आप भी देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन सोमवार पर भगवान शिव का राशि अनुसार अभिषेक करें। इससे सुख-शांति की प्राप्ति होती है। 


सावन के तीसरे सोमवार की डेट और शुभ मुहूर्त (Third Sawan Somwar 2024 Date and Shubh Muhurat)

सावन का तीसरा सोमवार व्रत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर किया जाएगा। प्रतिपदा तिथि 05 अगस्त को है। पंचांग के अनुसार, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 02 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। सोमवार को पूजा करने का शुभ मुहूर्त रात्रि 07 बजकर 15 मिनट से लेकर 08 बजकर 17 मिनट के बीच रहेगा।  राशि अनुसार अभिषेक


मेष राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार पर गंगाजल में शहद और सुगंध मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।

वृषभ राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार पर पर कच्चे दूध से महादेव का अभिषेक करें।

मिथुन राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार पर गंगाजल में बेलपत्र मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।

कर्क राशि के जातक सावन सोमवार पर शुद्ध दही से भगवान शिव का अभिषेक करें।

सिंह राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार पर गंगाजल में गुड़ मिलाकर देवों के देव महादेव का अभिषेक करें।

कन्या राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार पर गंगाजल में भांग के पत्ते मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें।


तुला राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार पर पर शुद्ध घी से भगवान शिव का अभिषेक करें।

वृश्चिक राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार पर गंगाजल में शहद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।

धनु राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार पर गाय के दूध से देवों के देव महादेव का अभिषेक करें।

मकर राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार पर गंगाजल में अपराजिता का फूल मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें।

कुंभ राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार पर काले तिल मिश्रित गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें।

मीन राशि के जातक सावन के तीसरे सोमवार पर गंगाजल में दूर्वा मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। 

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर ) 

 महंत जी :- श्री पप्पू बाबा उर्फ़ श्री राज कुमार पाण्डेय कलेक्ट्रियट घाट पटना इण्डिया 

Contact Me 9931401848/7274887378 Everyone 

Take Care Everyone 🙏 हर हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय🕉️ 🙏🕉️🙏🌍🙏🕉️🙏

मां अन्नपूर्णा की कृपा के लिए करें ये काम, कभी खाली नहीं होंगे अन्न के भंडार

     हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय 🕉️ 🙏🕉️🙏🌍  प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर )   महंत जी :- श्री पप्पू बाबा ...