Wednesday, June 23, 2021


आपसभी भगतगणों को ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत 24 जून 2021 की  हार्दिक शुभकामनाएँ

          Jyeshtha Purnima 24 JUNE 2021 


Jyeshtha Purnima 2021 Upay:
ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें ये कारगर उपाय, घर आएगी सुख-समृद्धि, दूर होंगी बिजनेस से संबंधित परेशानियां

इस दिन यदि आप कुछ उपाय करते हैं तो आपको धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है


Jyeshtha Purnima 2021 Upay: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ पूर्णिमा का काफी महत्व है. ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ज्येष्ठ पूर्णिमा (Jyeshtha Purnima 2021) के नाम से जाना जाता है. ज्येष्ठ पूर्णिमा के व्रत को बेहद पवित्र माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस साल ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत 24 जून 2021 को रखा जाएगा. इस दिन यदि आप कुछ उपाय  (Jyeshtha Purnima 2021 Upay)करते हैं तो आपको धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है

\

Jyeshtha Purnima 2021 June Date: इस दिन मनाई जाएगी ज्येष्ठ पूर्णिमा, यहां जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व


पूर्णिमा तिथि पर 11 कौड़ियां लेकर एक लाल कपड़े में रखकर मंदिर में मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें. इसके बाद मां लक्ष्मी का पूजन करें और कौड़ियों पर हल्दी या केसर से तिलक करें. अब कुछ समय बाद वे कौड़ियां उठाकर कपड़े समेत अपनी तिजोरी में रख दें. इससे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.

ज्येष्ठ पूर्णिमा  पर चंद्रदेव का पूजन करने के साथ ही दूध में शहद और चंदन मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए. इससे आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी.

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन प्रातः उठकर पीपल के वृक्ष पर कुछ मीठा अर्पित करने चाहिए और जल अर्पित करना चाहिए. इस जीवन की समस्याएं दूर हो जाती है.

बिजनेस में लाभ प्राप्त करने के लिए पूर्णिमा के दिन एक लोटे पानी में उसमें कच्चा दूध और बताशा मिलाकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें.

 

Saturday, June 19, 2021


WELCOME TO EVERYONE:- Ganga Dussehra 2021: Know About The Puja Vidhi And Shubh COLLECTRIATE GHAT PATNA INDIA

Ganga Dussehra 2021 Totke: गंगा दशहरा के दिन कर लें मात्र एक टोटका, धन-संपत्ति से लबालब भर जाएगा आपका घर

Ganga Dussehra 2021 Totke: आज हम आपको गंगा दशहरा के टोटके के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपकर सभी पापों से मुक्ति और अपार धन प्राप्त कर सकते हैं.



Ganga Dussehra 2021 Totke: गंगा दशहरा  (Ganga Dussehra 2021) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है जो ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को मनाया जाता है. इसी दिन मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था. गंगा दशहरा (Ganga Dussehra Ke Upay)इस साल 20 जून 2021 को मनाया जाएगा. इस दिन गंगा स्नान करने से बहुत लाभ होता है. आज हम आपको गंगा दशहरा के टोटके (Ganga Dussehra Ke Totke) के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपकर सभी पापों से मुक्ति और अपार धन प्राप्त कर सकते हैं. Also Read - Ganga Dussehra 2021 Wishes In Hindi: गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खास मैसेजेस, इस तरह दें शुभकामनाएं



– यदि किसी को अपने काम से संतुष्टि प्राप्त नहीं होती है तो उनको इस दिन मिट्टी से बना एक मटका लेकर, उसमें गले तक पानी भरना चाहिए, साथ ही उसमें गंगाजल की कुछ बूंदे भी डालनी चाहिए. इसके बाद उस मटके पर ढक्कन लगाकर, उस पर श्रद्धानुसार कुछ दक्षिणा रखनी चाहिए और उसे किसी शिव मन्दिर में दान करना चाहिए. ऐसा करने से सारी उलझनें दूर हो जाती है. Also Read - Ganga Dussehra 2021 Mantra & Arti: गंगा दशहरा पर करें इन मंत्रों का जाप, कष्टों से मिलेगी मुक्ति, पूजा के बाद पढ़ें आरती


– लंबी आयु के साथ ही अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो इस दिन आपको गंगा दशहरा स्तोत्र में दी इन पंक्तियों का पांच बार पाठ करना चाहिए


.

संसार विष नाशिन्यै, जीवनायै नमोऽस्तु ते.

ताप त्रय संहन्त्र्यै, प्राणेश्यै ते नमो नमः॥ Also Read - Ganga Dussehra 2021 Snan: गंगा दशहरा के दिन स्नान और पूजा करने मात्र से ही इन 10 पापों से मिल जाती है मुक्ति


– अगर आप अपने जीवन को समृद्ध बनाना चाहते हैं और अपने दोस्तों के साथ संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं, तो गंगा दशहरा के दिन आपको गंगा मैय्या के निमित्त इन पंक्तियों का करना चाहिए.

बृहत्यै ते नमस्तेSस्तु लोकधात्र्यै नमोSस्तु ते.

नमस्ते विश्व मित्रायै नन्दिन्यै ते नमो नमः॥


– इस दिन दस ब्राह्मणों को सोलह -सोलह मुट्टी तिल का दान करना चाहिए. विभिन्न जीवों में परमात्मा का निवास मानते हैं,इस दिन मछली, मेढ़क और कछुआ आटे के बनाकर पूजा करनी चाहिए और दस दीपक जलाएं. इस दिन 10 दीपक जलाने का विधान है इन दीपकों को जल में प्रवाहित करें.

Thursday, June 17, 2021

Please Need Your Help/Support Me  



Help Bring Clean Water

 

Summary Improve health and reduce poverty levels in Poor communities by constructing 20 hand-dug wells fitted with Tap to improve sanitation and reduce disease. Challenge The main problem of the identified project communities is poor health of the people. In the absence of portable water supply and sanitation facilities in the project communities, the rate of death associated with the ten most common diseases, which are preventable. Infant mortality rate is presently high.


 Seven out of every ten deaths result from diseases such as Malaria, Severe Diarrhoea and Upper Respiratory Track infection. Solution To solve the present problems, the proposed project's main goal is to increase health awareness on personal hygiene and environmental cleanliness, including other preventable diseases through public education in the project communities. Long-Term Impact The project will improve the quality of life for people, and reduce poverty, morbidity and medical expenses. Clean water will be made available, as well as good hygiene awareness to people of the project communities. Please Urgently Need  Donate


मां अन्नपूर्णा की कृपा के लिए करें ये काम, कभी खाली नहीं होंगे अन्न के भंडार

     हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय 🕉️ 🙏🕉️🙏🌍  प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर )   महंत जी :- श्री पप्पू बाबा ...