Monday, August 29, 2022

प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मंदिर) कलेक्ट्रीट घाट पटना बिहार भारत

हरितालिका तीज का व्रत 30 अगस्त 2022: 



प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मंदिर)

 आप सभी भक्तगणों महिलाओं को तीज की हार्दिक शुभकामनाएँ 

मंहत/पुजारी:- श्री पप्पू बाबा कलेक्ट्रीट घाट पटना बिहार भारत



Hartalika Teej 2022 Vrat Vidhi Upay: हरितालिका तीज का व्रत जीवनसाथी को लेकर बहुत अहम होता है। सुखद वैवाहिक जीवन और अच्‍छा पति पाने के लिए महिलाएं-लड़कियां यह व्रत करती हैं।
Hartalika Teej 2022 Vrat Vidhi Upay in Hindi: 

भाद्रपद महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को हरितालिका तीज व्रत रखा जाता है। इस साल 30 अगस्‍त 2022, मंगलवार को रखा जाएगा। इस दिन भगवान शंकर-पार्वती की पूजा की जाती है। यह व्रत सुहागिन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां दोनों ही करती हैं। यह व्रत पति को लंबी उम्र देता है, मनपसंद पति देता है और जीवन में सुख-समृद्धि लाता है। ऐसे लोग जिनके विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हैं या उनका किसी से बार-बार रिश्‍ता टूट (ब्रेकअप) रहा है, वे लोग इस दिन कुछ खास उपाय करें. इससे जल्‍द ही उन्‍हें अच्‍छा जीवनसाथी मिलेगा। हरितालिका तीज के उपाय

हरितालिका तीज के दिन निर्जला व्रत करें और भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा विधि-विधान से करें। इस दौरान शिवजी को बेल पत्र, धतूरा, आक के फूल और सफेद वस्त्र चढ़ाएं। वहीं देवी पार्वती को लाल वस्त्र और श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं। ऐसा करने से जल्‍द विवाह होता है और अच्‍छा जीवनसाथी मिलता है। हरतालिक तीज पर पूजा करने के बाद देवी पार्वती की आरती- 'जय-जय गिरिराज किशोरी...' जरूर करें. धर्म-शास्‍त्रों के मुताबिक माता सीता ने अपने स्‍वयंवर से पहले ये आरती की थी और उन्‍हें इसके प्रभाव से प्रभु श्रीराम जैसा योग्य वर मिला. हो सके तो रोज ही देवी पार्वती की पूजा और ये आरती करें. इससे बहुत जल्‍दी अच्‍छे व्‍यक्ति से विवाह होगा।

ह‍रतालिका तीज के दिन किसी सुहागन को श्रृंगार की चीजें जरूर भेंट करें।

हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का केसर मिश्रित गाय के दूध से अभिषेक करें।इस दौरान ॐ नमः मनोभिलाषितं वरं देहि वरं ह्रीं ॐ गोरा पार्वती देव्यै नमः मंत्र का जाप करते रहें. इससे जल्‍द ही सारी बाधाएं दूर होंगी और शहनाइयां बजेंगी।

Wednesday, August 10, 2022

प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मंदिर)

 प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मंदिर)

  आप सभी भक्तगणों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ 

मंहत/पुजारी:- श्री पप्पू बाबा कलेक्ट्रीट घाट पटना बिहार भारत




Raksha Bandhan 2022 Kab Hai: रक्षाबंधन सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और इस बार पूर्णिमा तिथि 11 और 12 अगस्त दोनों दिन है, लेकिन 11 और 12 अगस्त में से राखी के लिए कौन सा दिन शुभ है क्योंकि इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया भी पड़ रहा है. ये भी जानना जरूरी है कि रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कितने बजे से कितने बजे तक है. 

Raksha Bandhan 2022 Date: हर साल रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस साल की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को शुरू हो जाएगी. 

11 अगस्त 2022 को पूर्णिमा तिथि 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होकर 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगी. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि 11 अगस्त को... 
अगस्त को भद्रा है और उदया तिथि में पूर्णिमा नहीं है इसलिए रक्षाबंधन 12 अगस्त को ही मनेगी. लेकिन लोग कई और जरूरी बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं. पंडितों ... का कहना है कि इस बार 11 अगस्त को भद्रा होने के बावजूद बहनें भाइयों को राखी बांध सकती हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण. 

रक्षाबंधन पर भद्रा रहेगी या नहीं? (Raksha Bandhan 2022 Tithi & Bhadra Timing)

श्री पप्पू बाबा के मुताबिक, शास्त्रों के अनुसार दूसरे दिन भी अगर पूर्णिमा यानी उदयातिथि के दिन है और उस दिन अगर पूर्णिमा तीन मुहूर्त तक है तो 

हमें दूसरे दिन रक्षाबंधन मनाना चाहिए. लेकिन अगर त्रिमुहूर्त व्यापनी दिन तक नहीं है तो अगले दिन राखी नहीं मनानी चाहिए. इस हिसाब से 11 अगस्त को को रक्षाबंधन मनाया जाना चाहिए. 


इस बार 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है. पहले ये जानना जरूरी है कि भद्रा क्या है? भद्रा समय का नाम है, जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं.... 


ऐसी मान्यता है कि उस समय अगर आप कुछ अच्छा काम करते हैं तो उस समय वह कार्य खराब हो जाता है. इस बार जिस समय पूर्णिमा तिथि लग रही है, उसी समय भद्रा की शुरूआत भी हो जाएगी.  शास्त्रों के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को दोपहर में राखी बांधनी चाहिए, लेकिन दोपहर में अगर भद्रा हो तो उस समय राखी नहीं बांधनी चाहिए. 
इस बार भद्रा 11 अगस्त को 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगी और रात 08 बजकर 53 मिनट तक रहेगी.  

11 अगस्त को चंद्रमा मकर राशि में होगा और भद्रा पाताल लोक में होगी. भद्रा का प्रभाव इसलिए पृथ्वी पर ज्यादा नहीं पड़ रहा है. अगर कोई 11 अगस्त को जल्दी 

राखी बांधना चाहता है तो वह लोग राखी भद्रा पूंछ काल में बांध सकते हैं. भद्रा पूंछ काल का समय 11 अगस्त शाम को 05 बजकर 18 मिनट से 06 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. 


भद्रा मुख के समय राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है. इसका समय शाम को 06 बजकर 20 मिनट से रात 08 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. 


रक्षाबंधन 2022 पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त ((Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat)

रक्षाबंधन पर 11 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 53 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा.  इस 53 मिनट के शुभ मुहूर्त में आप भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी.  



दोपहर के वक्त 02 बजकर 39 मिनट से लेकर 03 बजकर 32 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में भी भाई को राखी बांध सकती हैं.


11 अगस्त को जब रात 08 बजकर 53 मिनट पर भद्रा समाप्त हो जाएगी, उसके बाद आप रात 9 बजकर 50 मिनट तक राखी बांध सकते हैं क्योंकि रात 08 बजकर 53 मिनट से रात 9 बजकर 50 मिनट तक प्रदोष काल रहेगा. वह समय भी राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा.  

चूंकि कुछ इलाकों में परंपरा है कि उदयातिथि में ही रक्षाबंधन मनाते हैं.  
अगर 12 अगस्त को आप राखी मनाना चाहते हैं तो सुबह 7 बजे तक राखी बांधनी है.  

Thursday, August 4, 2022

हर हर महादेव

 🕉 हर हर महादेव 🕉

प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मंदिर) मंहत/पुजारी:- श्री पप्पू बाबा कलेक्ट्रीट घाट पटना बिहार भारत



मंदिर में धूप - दिप और भगवान देव में देव एक देव  महादेव बोले नाथ को भोग लगाने में परेशानी हो रही है।


बोलेनाथ के भगतगणों से अनुरोध है कि मंदिर में आ कर दान करें।
मंहत/पुजारी:- श्री पप्पू बाबा
कलेक्ट्रीट घाट पटना बिहार भारत

            Donate Now Google Pay QR                                     Donate Now USA 

                                                             















मां अन्नपूर्णा की कृपा के लिए करें ये काम, कभी खाली नहीं होंगे अन्न के भंडार

     हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय 🕉️ 🙏🕉️🙏🌍  प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर )   महंत जी :- श्री पप्पू बाबा ...