Tuesday, June 7, 2022

9 जून 2022 को गंगा दशहरा पर बन रहे हैं 4 शुभ योग, गंगा स्नान से दूर होंगे 10 पाप 


गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) 09 जून दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन गजकेसरी और महालक्ष्मी योग के साथ चार शुभ योग भी बन रहे हैं. इस दिन गंगा स्नान से 10 पाप भी मिटते हैं.



गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) 09 जून दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. इस वर्ष गंगा दशहरा पर चार शुभ योग बन रहे हैं, जो इस दिवस को और भी महत्वपूर्ण बना रहे हैं. ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हस्त नक्षत्र में मां गंगा का पृथ्वी लोक पर अवतरण हुआ था. उनके पृथ्वी पर आने से राजा भगीरथ के पूर्वजों को मोक्ष प्राप्त हुआ.

गंगा स्नान से मिटेंगे 10 पाप


प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मंदिर) महंत/पुजारी:- श्री पप्पू बाबा (उर्फ श्री राज कुमार पाण्डेय) कॉलेक्ट्रीट घाट   बाबा जी कहते हैं कि गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करने मात्र से ही 10 प्रकार के पाप मिट जाते हैं. इसमें 3 दैहिक पाप, 3 मानसिक पाप और 4 प्रकार के वाणी से जुड़े पाप होते हैं. वे सब मां गंगा की कृपा से मिट जाते हैं. इस पावन अवसर पर सभी लोगों को गंगा स्नान करना चाहिए.


गंगा दशहरा पर 4 शुभ योग

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि 09 जून को प्रात: 08:21 बजे से लेकर 10 जून को प्रात: 07:25 बजे तक है. गंगा दशहरा पर रवि योग के साथ गज केसरी और महालक्ष्मी योग भी बन रहा है, साथ ही हस्त्र नक्षत्र भी है. गंगा दशहरा पर मंगल, गुरु और चंद्रमा के कारण गजकेसरी और महालक्ष्मी योग बन रहा है. दूसर ओर सूर्य एवं बुध की वृष राशि में साथ होने से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. रवि योग पूरे दिन है और हस्त नक्षत्र सुबह 04:31 बजे से लेकर 10 जून को सुबह 04:26 बजे तक है.

गंगा दशहरा पर बने इन चार शुभ योगों में स्नान और दान करने से पुण्य फल प्राप्त होता है. मां गंगा की कृपा से व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्त होता है.



गंगा दशहरा पर मिलेगी शिव और विष्णु कृपा

गंगा भगवान शिव और श्रीहरि विष्णु दोनों को ही प्रिय हैं. गंगा दशहरा के अवसर पर आप मां गंगा के साथ भगवान विष्णु और भगवान भोलेनाथ की पूजा करके दोनों देवों की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

मां अन्नपूर्णा की कृपा के लिए करें ये काम, कभी खाली नहीं होंगे अन्न के भंडार

     हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय 🕉️ 🙏🕉️🙏🌍  प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर )   महंत जी :- श्री पप्पू बाबा ...