Wednesday, April 5, 2023

#HanumanJayanti

 Hanuman Jayanti 2023:


प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मन्दिर (श्री शिव मन्दिर) 


आपसभी भगतगणो को श्रो हनुमान जयंती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं महंत/
पुजारी:- श्री पप्पू बाबा(उर्फ श्री राज कुमार पाण्डेय) कॉलेक्ट्रीट घाट पटना बिहार इंडिया 


हनुमान जयंती आज, शुभ मुहूर्त में ऐसे करें बजरंगबली की पूजा, जानें विधि और उपाय

राम भक्त हनुमान की महिमा का कोई सानी नहीं है। उनकी शक्ति का कोई पैमाना नहीं है। दुख और मुसीबत की घड़ी में महाबली हनुमान का ध्यान हर समस्या का समाधान कर सकता है। हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा-उपासना करने का विधान है।

Hanuman Jayanti 2023: आज हनुमान जयंती है। हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। इस दिन बजरंगबली की विशेष पूजा उपासना से न केवल समस्याओं का अंत होता है, बल्कि मनचाहे फल की प्राप्ति भी होती है। इस दिन कुछ चमत्कारी उपाय भी बेहद मंगलकारी माने जाते हैं। आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि जानते हैं।

हनुमान जयंती का महत्व
राम भक्त हनुमान की महिमा अपरंपार है। उनकी शक्ति का कोई पैमाना नहीं है। दुख और मुसीबत की घड़ी में महाबली हनुमान का ध्यान हर समस्या का समाधान कर सकता है। हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा-उपासना करने का विधान है। इनकी पूजा से जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकता है। इस दिन विशेष प्रयोग करके ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं। शिक्षा, विवाह के मामले में सफलता और कर्ज-मुकदमे से मुक्ति के लिए भी ये दिन विशेष है।

हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त
शुभ का मुहूर्त- सुबह 06.06 से 07.40 मिनट तक
चर का मुहूर्त- सुबह 10.49 से दोपहर 12.24 तक
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.59 से दोपहर 12.49 तक
लाभ का मुहूर्त- दोपहर 12.24 से दोपहर 01.58 तक
सायंकालमुहूर्त- शाम 05.07 से शाम 06.41 तक
रात्रि मुहूर्त- शाम 06.42 से रात 08.07 तक

No comments:

Post a Comment

मां अन्नपूर्णा की कृपा के लिए करें ये काम, कभी खाली नहीं होंगे अन्न के भंडार

     हर महादेव 🕉️ नमः शिवाय 🕉️ 🙏🕉️🙏🌍  प्राचीन श्री गौरी शिव शंकर मनोकामना सिद्ध मंदिर (श्री शिव मन्दिर )   महंत जी :- श्री पप्पू बाबा ...