Sawan Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर करें इन चीजों का दान, संतान को हर परीक्षा में मिलेगी सफलता!
Surya ka singh rashi mai gochar 2024: हिंदू धर्म में पुत्रदा एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस व्रत को पुत्र प्राप्त और संतान सुख के लिए किया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु का व्रत तथा पूजन किया जाता है. इस दिन दान का भी विशेष महत्व है. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
पुत्रदा एकादशी की तिथि और मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इसका समापन 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर होगा. उदय तिथि के अनुसार 16 अगस्त को सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
अन्न का दान
पुत्रदा एकादशी के दिन अन्न का दान करने से व्यक्ति जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर हो जाती है. सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है.
हल्दी का दान
ज्योतिष शास्त्र में हल्दी को शुभ और पवित्र माना जाता है. हल्दी को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. सावन पुत्रदा एकादशी के दिन हल्दी का दान करने से व्यक्ति को ग्रह दोषों से छुटकारा मिल जाता है.
तुलसी के पौधे का दान
सावन पुत्रदा एकादशी के दिन तुलसी पौधे का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन लाभ होता है. जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
वस्त्र का दान
पुत्रदा एकादशी के दिन वस्त्र का भी दान किया जाता है. इस दिन वस्त्र का दान करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जीवन से दरिद्रता भी दूर होती है.
पुत्रदा एकादशी के दिन दान का महत्व
पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से संतान से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान होता है. मान्यता है कि जो व्यक्ति इस व्रत को करता है भगवान विष्णु उससे प्रसन्न होते हैं और संतान की प्राप्ति होती है. यह व्रत संतान प्राप्ति के लिए ही नहीं बल्कि उनके बेहतर स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए भी किया जाता है. इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.
No comments:
Post a Comment