Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा की रात आज, खुले आसमान में खीर रखने का क्या है शुभ समय?
Sharad Purnima Muhurat: अगर आप शरद पूर्णिमा की रात खुले आसमान में खीर रखकर अमृत का पान करना चाहते हैं तो शरद पूर्णिमा की रात शुभ समय में खीर रखें. ताकि चंद्रमा खीर में अच्छे से अमृत का संचार कर सके. चांदनी रात में खीर रखने का शुभ समय क्या है जानने के लिए पढ़ें ये लेख...
ऐसी मान्यता है कि चंद्रोदय के तुरंत बाद खीर को चांदनी में रखना शुभ माना जाता है. खीर को कम से कम 3 घंटे के लिए चांदनी में रखना चाहिए. शरद पूर्णिमा के दिन चांदनी रात में खीर बनाकर रखने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है. ये भी माना जाता है कि खीर को चांदी के बर्तन में रखा जाए तो और भी शुभ माना जाता है.
खुले आसमान में खीर रखने का समय
पंचांग के अनुसार, शरद पूर्णिमा यानि की 16 अक्तूबर की शाम चांद निकलने का समय 5 बजकर 4 मिनट पर है. चांद की रोशनी में खीर रखने का मुहूर्त शाम 7.18 तक रहेगा, क्योंकि इस दौरान रवि योग रहेगा. अगर आप इस मुहूर्त में खीर नहीं रख पा रहे हैं तो, खीर 8 बजकर 40 मिनट से पहले चंद्रमा की रोशनी में रख दें और कम से कम 2 से 3 घंटे के लिए खीर खुले आसमान के नीचे रखी रहने दें. ताकि चंद्रमा की किरणें खीर में अच्छे से अमृत का संचार कर सकें.
ऐसे बनाएं खीर
- खीर बनाने के लिए शुद्ध दूध, लॉकी, चावल और चीनी से आदि का उपयोग करें.
- शरद पूर्णिमा की रात खीर को चांदी के बर्तन में रखें, क्योंकि चांदी का बर्तन शुद्ध माना जाता है और इसे चंद्रमा से जुड़ा माना जाता है.
- खीर को किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां चंद्रमा की चांदनी किरणें सीधे खीर पर पड़े.
- खीर को रखते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ या ‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद मम’ मंत्र का जाप करें.
- जब खीर को रखें 2 या 3 घंटे हो जाएं तब खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और घर के लोगों को वितरित करें.
खीर खाने अच्छी रहती है सेहत
मान्यता है कि चंद्रमा की किरणें खीर में अमृत का संचार करती हैं. इस खीर को खाने से लोगों का शरीर स्वस्थ रहता है और मन प्रसन्न रहता है. शरद पूर्णिमा को मां लक्ष्मी का त्योहार भी माना जाता है. खीर को चंद्रमा के प्रकाश में रखने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि करती हैं. जिससे लोगों की समस्याएं जल्द ही दूर होने लगती हैं. चंद्रमा की किरणें मन को शांत करती हैं और तनाव कम करती हैं. खीर खाने से लोगों को लंबी उम्र प्राप्त होती है.
No comments:
Post a Comment